Posts tagged zindagi ek khyal

खवाइसे

खवाइसे तो बहुत बड़ी है जिंदगी मे उनको पूरा करू कैसे? बस इतनी सी जिंदगी है खवाइसो को पूरा करने के चक्कर मे फसु कैसे मैं बिन खवाइसो के रहु भी तो कैसे

जिंदगी के ख्वाबों को पूरा करने की खातिर,
संवेदनशीलता और व्यापारिकता दोनों हैं जरूरी।
ख्वाहिशों के पीछे दौड़ो निरंतर,
बिना खवाइसों के भी जीने का सबको आदेश।

जीवन के पथ पर कठिनाइयाँ होंगी,
पर तू ना डर, ना हार मानेगी।
अपने सपनों को पीछे ना छोड़ो,
खुद को नये उचाईयों पर ले जोड़ो।

जिंदगी की महक उड़ान भरेगी तब,
जब तू नई मंजिलों के दरवाजे खोलेगी।
बाधाओं से संघर्ष कर, आगे बढ़,
खवाइसों को तू जीवन में समाधान बना।

ज़िंदगी छोटी सी है, ये सच है ध्यान रख,
पर जीने का मजा है ख्वाहिशों को सच करके।
खुद को पहचान और अपना रवैया बना,
बस फिर देख, खवाइसे खुद ही पूरी हो जाएंगी जब तू जीवन में अच्छाई ला जाएगी साथ।

तुम्हारा ख्याल

तुम्हारा ख्याल कुछ इस तरह से आना

ओर जिंदगी का बेहाल सा हो जाना

इन ख्यालों को रोकू कैसे

इन ख्यालों को टोकू कैसे

जरा सा रुक ओर ख्याल कर मेरा भी

हर बात में इन ख्यालों से सवाल कैसे

अगर ना पुछू तो जवाब कैसे

उखड़ा हुआ है कुछ कुछ

अब बिन बात के इन ख्यालों में बवाल कैसे

बस तेरा आना

तेरा जाना इन ख्यालों से दूरी बनाना

अब कैसे इन ख्यालों बिन खुद के साथ हो जाना