Posts in English

तारों का जाल

दिल्ली में तारों का जाल बना जंजाल

दिल्ली में तारों का जाल बना जंजाल जो हर जगह बिछा हुआ है इसका कोई हल होता नहीं दिखा रहा है , बिजली विभाग कितने ही वर्षों से नुकसान में चल रहा है यह समझ नहीं रहा है इन लोगों के पास तारों के जाल को ठीक करने के लिए क्या पैसे नहीं है ? क्या यह बिजली विभाग वाले दिल्ली को जला देना चाहते है ? क्या यह जिम्मेदारी सिर्फ बिजली विभाग की है या फिर दिल्ली की सरकार की भी कोई जिम्मेदारी है इसमे

यह दिल्ली का चावडी बाजार है जहां सिर्फ तारों का जाल बना हुआ है
तारो का जाल
इस तरह से बिखरी हुई है ये बिजली की तारे

जिम्मेदार कौन है ?

यह प्रश्न बहुत जरूरी है यदि आप दिल्ली मे देखेंगे सिर को ऊपर करके तो आपको आसमान नहीं तार दिखेगी हर ओर फैली हुई है ये तारे जो हर आने जाने वाले को परेशान करती है यदि इनमे कभी शॉट सर्किट हो गया तो क्या होगा ? क्या गलियों के भीतर दमकल को गाड़ी आ पाएगी , या भीड़ भरे इलाके में दमकल की गाड़ियां आएगी बस हर जगह हड़कंप मच जाएगी और चारो ओर तबाही नजर आएगी

तारों का जाल बना हुआ है जंजाल लेकिन क्यों? क्या इन तारों को ठीक करने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता क्यू इतनी लापरवाही इन तारों के जाल को लेकर

आजकल तारे तो खाली बिजली विभाग की नहीं बाकी भी केवल की , इंटरनेट सर्विस की भी लटकी रहती है जिनकी वजह तारों का जाल अब जंजाल बना हुआ है

ऐसी जगह जहां पर तारे बहुत नीची लटकी हुईं है यदि इस जगह से कोई वाहन निकलता है तो यह तारे उस वहाँ से टकरा जाती है तथा कुछ तारे टूट जाती है ओर यदि इन तारों में करंट हुआ तो क्या होगा ? क्या इस वजह से पूरा एरिया खतरे में नहीं पड जाएगा

चावडी बाजार जहा तारे इतनी बुरी तरह से फैली हुई है जिनका हिसाब लगाना बहुत मुश्किल है यदि की विदेशी इस जगह से निकलता है तो वह बाकी फोटो को छोड़कर वह इन तारों की फोटो लेने लग जाते है वह बहुत अचंभित होते है इन तारों को देखकर

दिल्ली का कोई भी हिस्सा हो तार ही तार का जाल है

तारो का जाल

दिल्ली में तारों का जाल बना जंजाल लटकी हुई तारे
तार का जंजाल
तारो का जाल
बिजली की तारे
तारो का जाल
क्या होगा इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में यदि कुछ हो जाता है
तारो का जाल

मन भी घबरा जाता है जब तारों का ऐसा दृश्य सामने आता है

नए साल की तैयारी

नए साल की तैयारी शुरू हो गई है पिछला साल यानि 2022 खतम हो रहा है और 2023 की शुरुआत होने को है अब इस नए साल की तैयारी और कुछ नई शुरुआत की जाए।

पुराना पत्ता यानि पीला पत्ता जब टूट जाता है अतब हरा नया पत्ता आता है , पुराना जाएगा तभी तो नया आएगा , जो बीत गया सो बीत गया इसलिए नए का स्वागत करो जो छूट रहा है उसे छूट जाने दो उसका सफर यही तक था अब नए के साथ शुरुआत करो यही जीवन की परिभाषा है।

व्यर्थ की चिंता में आज को बर्बाद मत करो, चिंता चित का विषाद होती है, ओर चितन चित का आनंद इसलिए हर पल को बेहतर ओर आनंदित बनाओ ओर जिओ खुलकर ओर आनंद से

हम सभी सोचते है, की नया साल अच्छा जाए लेकिन अच्छा कैसे जाएगा ? यदि आप आज को बेहतर करेंगे तभी आपका कल बेहतर होगा यदि आज आप खराब कर देंगे तो कल कैसे अच्छा होगा इसलिए शुरुआत अभी कीजिए अपने दिन और रात को बेहतर बनाए अपने विचारो से और है रोज उन  विचारो पर कार्य करे।

नए साल पर हम अपने लिए कुछ नई आदतें जोड़ने की कोशिश करते है, कुछ नए लक्ष्य तैयार करते है , नया टारगेट रखते है नए साल के लिए यह साल पिछले साल से कुछ और बेहतर हो।

कुछ न कुछ आदत जोड़ी जाए इस साल चाहे वो छोटी हो या बड़ी लेकिन जोड़ी जाए।

जैसे हम अपने लिए अपने कैरियर को कैसे अच्छा कर सकते है , अपने रोज की आदत को कैसे बदल सकते है?
शरीर को कैसे स्वस्थ रखे?

सुबह उठने की आदत , स्मोकिंग और ड्रिंक आदत से छुटकारा , इस साल ज्यादा किताबे पढ़ना या कुछ और भी जो आप शामिल करना चाहते है 2023 में अपनी आदतों में जो कुछ आप शामिल करना चाहते है जिससे आप लगातार आगे की और बढ़े और ज्यादा सफल हो जिंदगी को ओर बेहतर तरीके से जी सके उन सभी कार्यों के लिए आप लगातार प्रयास करते रहे।

क्या बड़ा करना चाहते है इस साल , इस साल को आप कितना बेहतर बनाना चाहते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है रेजोल्यूशन सिर्फ पेपर पर लिखने के लिए नहीं या सिर्फ सोचने के लिए नहीं है आज सोचा और कल भूल गए नशे में लिए गए संकल्प नशे में ही खत्म हो जाते है इसलिए अपने दिमाग को शांत रख अच्छी तरह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज ही तैयारी करे।

गपशप  को कम करे अथवा बंद ही करदे,
बेफिजूल की बातो में वक्त को बर्बाद ना करो ज्यादा समय सिर्फ उन बातो में लगाए जो जरूरत की हो।

नए साल की तैयारी:

1) महीने में एक किताब जरूर पढ़े और ज्यादा भी सके तो बिलकुल पढ़े

2) उन जगहों पर जाइए जिन जगहों पर आप कभी ना गए हो।

3) अपने बेकार समान को खतम कीजिए

4) एक रात अपना फोन बंद करके रखे एक हफ्ते में एक बार

5) वजन घटाए खुद के लिए अच्छा महसूस करने के लिए दुसरो को दिखाने के लिए नहीं

6) हर रोज 15 से 30 मिनट कम से कम जरूर व्यायाम करे

7) किसी संस्था के लिए या फिर कही पर कुछ समय निस्वार्थ सेवा करे

8) बहुत कम खर्चे में सफर करने की कोशिश करे क्युकी आरामदायक सफर सफर नहीं कहलाता

9) हर रात एक बात जरूर लिखिए की आप इस जीवन के प्रति शुक्रगुजार है

10) कुछ हिस्सा अपनी सैलरी या कमाई का बचत करे या इन्वेस्ट करे

11) पानी ज्यादा से ज्यादा पीने की आदत को डाले

12) चाय कम पिए , चाय पीने की आदत को कम करे

13) एक समय पर एक ही काम को करे

14) जिस वस्तु की आवयसक्ता  हो सिर्फ उन्ही को अपने उपयोग के लिए खरीदे अथवा उन चीजों की संग्रह न करे जो आपके जरूरत की न हो 

15) स्वयं से दलयुता से बात करे

16) सोशल मीडिया पर दयालु भाव से रहे किसी भी प्रकार की बुरे शब्दों ओर कठोर शब्दों का प्रयोग न करे

17) किसी भी एक नई आदत की शुरुआत करे

18) कम से कम प्लास्टिक का पर्योग करे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ बच कर प्राकृतिक धरोहर को बचाकर कर रखे इस प्राकृतिक संपदा को यू ही नष्ट नना  करे

19) उन कपड़ों को दान में देदे जो आपने कभी न पहने हो

20) हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आवश्य करे
ओर यदि कुछ जो बहुत महंगा लग रहा है उसको खरीदने में असमर्थ हो तो बिल्कुल भी न खरीदे अभी

21) उन लोगों से दूरी बनाए जो बहुत शिकायाते करते है

22) इस बात से कोई फर्क नही पड़ता की आप कितने स्कारात्मक है , नकारात्मक विचार बढ़ते ही है और ये आपको प्रभावित करते है सामान्य उन सभी बातो पर

23) कुछ ऐसा करते रहे को आपको साहसी बनाए

24) सुबह उठने के बाद अपने बिस्तर को समेट दे दिन की शुरुआत में ही आपको सकारात्मक ऊर्जा का एहसास हो और आप एक सफल कार्य को करके उठे।

25) आपका को भी लक्ष्य हो उसको पेपर पर लिख लीजिए जो लोग अपने लक्ष्य को लिखते है उन्में 42% लोग सफल होते है जो भी आप चाहते है 2023 में उसे आप पेपर पर लिख लीजिए।

26) अच्छी चीज़े तभी घटित होती है जब सीखने की कोशिश करते ओर उन्हे ध्यान पूर्वक सुनते हो ओर उन्ही पर ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हो।

यह भी पढे: कल की तैयारी, तैयारी करो, मंजिल की तरफ, हर रोज बेहतर होना है,

भीतर की परत

भीतर की परत दर परत हट रही है अनेकों परतों से गुजर चुका हूं अनेकों परते और लग रही है हर परत के साथ लगता है मंजिल करीब है लेकिन मंजिल अब भी बहुत दूर सी लग रही है।
परत = लेयर ( Layer )

ना जाने कब होगा इस सफर का अंत लेकिन मंजिल तो बहुत करीब लग रही है, रास्ते मंजिल से अच्छे ही होते है उनका अपना ही एक मजा होता है।

Happy Guru purab

happy guru purab

In Putran Ke Sees Par Vaar Diye Sut Chaar, Chaar Muye To Kya Hua Jeevat Kayi Hazaar
(I have sacrificed my four sons. So what if my four sons are dead, when thousands are alive)

My Sincere Tribute to Life of Shri Guru Gobind Singh Ji

Happy Guru purab to all

मित्रता

मित्रता का सर्वोत्तम रिश्ता ।
निभाता उसे वो ही फ़रिश्ता॥
मित्रता दिल से दिल का सम्बंध ।
खून के रिश्ते भी गहरा इसका बंध ।

Best Part Of Life

best part of life is to love yourself just love yourself nothing else your life is very important for you and for others too.

best part of life
best part of Life

गलतफहमी

यू तुम्हारी सारी गलतफहमी भी मिटा दूंगा , बस तुम मेरे सामने एक बैठ जाना, दिल को भीतर से खोलकर दिखा दूंगा , बस तुम एक बार मुझे मिल जाना….

गलतफहमी का शिकार वो इश्क हमारा हुआ ही नहीं कभी #rohitshabd
galatfehmi

वो इश्क़ हमारा हुआ ही नहीं कभी
जिसे हम गलतफहमी ना जानकर मानते रहे।

जहरीले पेय पदार्थ

जहरीले पेय पदार्थ का सेवन बंद करे जब आप किसी चीज पर ध्यान नहीं देते तो वो आपके दिल और दिमाग दोनों से बहुत दूर हो जाती है और लगता है वो अब आपके आसपास है ही नहीं या फिर अस्तित्व ही ख़तम हो गया है ऐसा ही हुआ पेप्सी के साथ भी कल यह बोर्ड देखकर ध्यान आया कि यह भी जिंदगी का अहम हिस्सा था जिसे मै लगातार पिया करता था

यह मेरी एक एडिक्शन ही थी क्युकी जब मै दिन का खाना खाता था तब भी यह चाहिए होती थी , और किसी भी समय पीने का मन करता था तो लेके आया करता था  लेकिन आज इसका ध्यान भी नहीं आता। यदि आपकी जिंदगी में कुछ अहम बाते जो आपको परेशान कर रही है तो उनकी ओर ध्यान देना बंद करदे ओर कहीं ध्यान लगाए बहुत जल्द ही आप पाएंगे कि वो आपकी जिंदगी से दूर है अब अब उनकी जगह कोई और लेने लग गया है। जिस चीज के लिए आप बहुत पोसेसिव थे अब वो धीरे धीरे ख़तम होने लग गई है

उस समय कोल्ड ड्रिंक की वजह से मेरा पेट बिल्कुल खराब होने लग गया था और मेरा पाचन तंत्र बिल्कुल नष्ट हो रहा था जब भी कुछ खाता मुझे पता नहीं था और यह परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी जिसका परिणाम मेरा मेरा पेट बिल्कुल खराब और में डरता था कुछ भी खाने से किसी भी समय मै कुछ खा नहीं पा पाता था।

मुझे बार बार पेट को साफ करने के लिए वॉशरूम जाना पड़ता था। और कोल्ड ड्रिंक की वजह से मेरे दांतो के कमजोरी आयी और आज लगभग 5 साल हो गए मुझे कोल्ड ड्रिंक को छोड़े हुए अब में सिर्फ कभी कभार मतलब 4-6 महीने में ले ली तो ठीक वरना नहीं क्युकी अब में कोल्ड के बारे में सोचता भी नहीं हू।, और अब जहरीले पेय पदार्थ का सेवन अब बंद हुआ।
अब मै इस प्रकार के पेय पदार्थो से दूर रहता हू और दूसरो को भी यही सलाह देता हूं कि इस प्रकार के पेय पदार्थो से दूर रहे जूस, नींबू पानी , जलजीरा आदि   का सेवन अधिक से अधिक करे।

मैं लिख रहा हूँ

मैं लिख रहा हूँ तुम्हारे लिए ही लिख रहा हूं, फिर भी लगता है, कि कही दूर हो मुझसे तुम आज के मेरे शब्दों पर गौर नही तुम्हारा, मैं हो गया हूं, तुम्हारी इनायत का आज मोहताज हो गया हूँ , क्या तुम एक झलक मुझे दिखलाओगी ? क्या तुम कुछ करीब आओगी ?

करीब

तुम इतने करीब ना आओ के हम तुम्हे छोड़ ना पाए बस थोड़ी दूरी बनाओ ताकि जन्मों तक साथ निभा हम पाए

इतना करीब होना कुछ खतरा लगता है, एक डर जो भीतर घर कर जाता है , कुछ एहसास ओर कुछ बात याद दिलाता है ये दिल मेरा कुछ कुछ घबराता है।

तुम्हारे दूर होने का भी एहसास भी दिलाता है, यह मन बहुत घबराता जब तुमको करीब नहीं पाता है