Posts tagged 2023 world cup match

जीत की उम्मीद

हम जीत की उम्मीद छोड़ रहे है धीरे धीरे, लेकिन हमारे चेहरे पर दुख झलकने लगा है तभी मुझे याद आई केन विलियमसन की वो मुसकुराता है, वो बेचारा हर बार हार रहा है ओर उसे पता है की शायद वो अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगा वो उस टीम का शायद हिस्सा भी ना हो लेकिन वो मुसकुराता हुआ चला गया, सेमी फाइनल में, ओर हम दुखी है, इतनी दूर तक आए है ओर फिर हार गए बहुत दुखद है ये हम विश्व विजेता नहीं बन पाए तीसरी बार, और ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बनने की तैयारी कर रहा था।

बीच में ही टीवी बंद कर दिया, बीच में ही लोग स्टेडियम से बाहर चले गए जैसे जैसे हम हार की ओर बढ़ रहे थे, हमसे हार बर्दास्त नहीं हो रही थी, हम हारना नहीं चाहते, हम दूसरे की जीत को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे, क्युकी हम बेहतर खेलते हुए आ रहे थे, ओर हम इस बार भी उतना बेहतर खेल दिखाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन हमारे सारे प्रयास विफल हो रहे थे, आज हम हार की ओर बढ़ रहे थे, मैदान में उत्साह कम हो रहा था, हौसला टूट चुका था, अब कुछ समझ नहीं आ रहा था।  दिल ओर दिमाग यह मानने को तैयार नहीं था की हम हार रहे है। हम इस हार को स्वीकार ही कर पा रहे थे, क्युकी निकट आकार इतना दूर हम विश्व कप से दूर खुद को पा रहे थे। 

हम सभी भारतीयों के दिल टूटने लगे है कंधे झुकने लगे है, लेकिन जब तक हार नहीं होती हम हार नहीं मानते, लेकिन उन्होंने जल्द ही हमे हार का एहसास कर दिया जहां से वापस लौटना बेहद मुश्किल था, ओर जीत की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो चुकी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने वास्तव में हमसे बेहतर खेल खेला आज का दिन उनका था ओर जीत का सेहरा इसलिए उनके सिर पर बंध गया, लेकिन सिर्फ मैच हारने से हम बेकार खेले ऐसा बिल्कुल भी नहीं था हम बेहद शानदार खेले इसलिए भारतीय टीम को बहुत प्यार ओर हमारा समर्थन उनके अद्भुत पर्दशन के लिए ओर ऑस्ट्रेलिया को बधाई उनकी जीत के लिए।

कोई भी कमजोर नहीं

कोई भी कमजोर नहीं होता आज Nedarland ने साउथ अफ्रीका को परेशान कर दिया पूरा मैच देखने लायक ओर बहुत कुछ सीखने लायक रहा जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी खेली वो लड़खड़ाए जरूर लेकिन उनके कप्तान ने हार नहीं मानी पूरी बारी में बहुत जोश ओर होश दिखा, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, हर एक गेंद जैसे ही बल्ले से लगती वो दौड़ कर रन ले लेते थे।

जिससे उनके रन अधिक बने हर बाल पर स्ट्राइक लेना ओर देना इससे आपका आत्मबल बढ़ता है, ओर टीम का स्कोर भी इसिके साथ आपके दिमाग से प्रेशर भी हट जाता है, सामने वाली टीम दवाब में आती नजर आ जाती है जैसे जैसे आपका स्कोर बोर्ड चलता है यही किया Nedarland के कप्तान ने ओर कर दिखाया आज एक कारनामा , उन्होंने इतिहास रच दिया।

कोई भी कमजोर नहीं होता जैसा की हमने रविवार वाले मैच में देखा जो अफगानिस्तान ओर इंग्लैंड के मैच बड़ी उलट फेर हुई अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया जो 2019 की विश्व विजेता टीम थी उसको हराना एक बहुत बड़ी सफलता अफगानिस्तान के लिए जिसकी वजह से इस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल में उलट फेर हो गई है।

कप्तान एडवर्ड्स ने 78 रन बनाए जो बहुत ही शानदार रहे इस मैच में

साउथ अफ्रीका पर Nedarland ने दबाव बनाया जिसकी वजह साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी पहले दो मैच में साउथ अफ्रीका सबसे बेहतरीन टीम लग रही थी इस विश्व कप की लेकिन Nederland के सामने बिल्कुल झुकी हुई टीम दिखाई दी,

मुश्किल बढ़ा दी थी साउथ अफ्रीका की वो बिल्कुल रन नहीं बना पाए, ओर जल्दी ही वापस अपने खेमे में जाते हुए नजर आए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सारी टीम आउट हो गई। आज जो चैम्पीयन की तरह खेल रही थी साउथ अफ्रीका की टीम वो धराशाई होती नजर आई, यह टीम नीदरलेन्ड से हारी हुई नजर आई।

भारत और पाकिस्तान

बड़ा दिन, बड़ा मंच है, जिसका लोग सालों भर इंतजार करते है, वर्ल्ड कप जीतो या नहीं जीतो लेकिन आप वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच जरूर जीतो इस बात का टीम भारत पर बहुत प्रेशर रहता है ओर अधिकतम लोगों की यही सोच रहती है की पाकिस्तान से जरूर जीतो चाहे आप वर्ल्ड कप जीत कर लाओ या नहीं, इस मुकाबले का इतना शोर मचता है की आप दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन आपके पास ये खबर पहुच ही जाएगी की आज भारत और पाकिस्तान का मैच है, इसी के साथ ही आज भारत ने टॉस जीत लिया था लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

आज पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी ओर ऐसा लग रहा था की पाकिस्तान आज अपनी पारी को अच्छे नंबरों के साथ समाप्त करेगी, पाकिस्तान के एक समय पर 157 पर 2 विकेट थे लेकिन 191 पर पहुचने पर पूरी टीम सिमट गई, जो बहुत अच्छा टोटल नहीं कहा जाता, यहाँ तारीफ करनी होगी भारतीय गेंदबाजों की जिन्होंने पूरी तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 3 विकेट के बाद गिरते ही घेर लिया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बिल्कुल भरा हुआ था, हर कोई आज नीले रंग में है नीले रंग को प्रोत्साहन देने के लिए 1.25 लाख आए है, मैदान में जो आज गूंज है भारत माता की जय के नारे हर तरफ गूंज रहे है, जीतेगा भारत भाई जीतेगा

भारत ओर पाकिस्तान अपने 2-2 मैच जीतकर आज तीसरे मुकाबले के लिए आमने सामने है आज जो भी टीम मैच जीतेगी वही टीम ज्यादा अंकों के साथ सबसे ऊपर होगी।  

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कडा मुकाबला होता है, यही उम्मीद रहती है की मुकाबला कांटे का ही होगा।

भारत की अच्छी शुरुआत लेकिन थोड़ी जल्दी शुभमन गिल की विकेट गिरी जो आज अपना पहला वर्ल्ड कप का मैच खेल रहे थे, उसके थोड़ी देर बाद ही विराट कोहली भी आउट हो गए। लेकिन उसके बाद भी रोहित शर्मा ओर श्रेयश अय्यर की पारी ने जीत दिल दी, ओर 192 के रन के स्कोर को भारत ने आसानी से प्राप्त कर लिया।

भारत आज विश्व कप में आठवी बार जीत गया जबकी पाकिस्तान भारत से विश्व कप में एक बार भी मैच नहीं जीता पाकिस्तान , श्रेयश एयर की हाफ सेंचुरी बनी

भारत ने 30.3 बाल में यह मैच जीत लिया जिसके चलते अब भारत पहले नंबर पर आ गई है।