Posts tagged central govt.

गांधी शिल्प बाजार

नैशनल गांधी शिल्प बाजार दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 में लगा मेला जिसमे आर्ट प्रदशनी लगी हुई है, ओर बहुत सारे आर्टिस्ट ने अपनी स्टॉल वहाँ लगी हुई है, अलग अलग तरह के स्टॉल लगे हुए जो बहुत आकर्षक है, लगभग 250 स्टॉल लगे हुए है, यह घूमने ओर नई नई चीजों के देखने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहा आप अपना दिन भी व्यतीत कर सकते है, काफी सारे फूड स्टॉल भी लगे हुए है।

गांधी शिल्प बाजार में स्टॉल लगाने के लिए सरकार शिल्पकारों को प्रोत्साहन देती है, इन सभी स्टॉल का कोई चार्ज नहीं लेती सरकार ओर देश भर में जहां कही भी गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जाता है वहाँ इन सभी लोगों को सूचित किया है।

मैं मिला जागृति से जिसने वहाँ पर अपना एक स्टॉल लगा रखा है, जागृति को मैं काफी समय से जानता हूँ जब वो मेरी किताबों की दुकान पर अपनी स्कूल की किताबे लेने के लिए आया करती थी तब से मैं उसे जानता हूँ, जागृति का बचपन से पेंटिंग में बहुत मन था, यह अपना स्टैशनेरी व आर्ट का सारा समान वही से लेकर जाती थी।

जो ये अपनी दीवारों को भी पैन्ट करती है, यह एक अनुभवी लड़की है ओर इसके अंदर काफी प्रतिभा भारी हुई है, आज जागृति को यहाँ देखकर बहुत खुशी हुई की उसने अपना स्टॉल लगाया है यह उसने पहली बार लगाया है, अब आगे उसे चीज का अनुभव होगा ओर वह धीरे धीरे अपने जीवन में आगे बढ़ेगी, इसकी जिंदगी का लक्ष्य पेंटिंग बनाना ही है बहुत कम लोग उसी के साथ अपना जीवन व्यतीत करते है जो उन्हे पसंद होती है। जागृति भी उनही में से है एक है।

जागृति की उम्र महज 26 साल है। जागृति ने अपनी पढ़ाई मास्टर ऑफ फाइन आर्ट की पढ़ाई जयपुर से पूरी की है। जागृति का स्टॉल नंबर 189 है। जहा पर आप उससे मिल सकते है, ओर उसके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी देख व खरीद सकते है, ओर उनकी आर्ट देख भी सकते है यदि आपको पसंद आती है तो उन्हे जरूर खरीदे ओर अपने घर की दीवारों को सजाए, साथ ही आप उन्हे अपनी दीवारों को सजाने के ऑर्डर भी कर सकते है, वह वाल पेंटिंग भी करती है, दीवारों पर आपकी मनपसंद का रंग भी भर देती है, दिवारे ओर सुंदर दिखने लगती है, तब भी कह पाएंगे की ये दिवारे कुछ कहती है। कुछ गुनगुनाती है कोई गीत सुनाती है।

दिल्ली मेट्रो में शराब

दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल ले जाने पर मिली छूट , शराब पीने वाले लोगो के लिए यह खुशी की बात है, काफी लंबे समय से यह सवाल पूछा जा रहा था की दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाना कब शुरू होगा, तो लो जी हो ही गया है , हम मान लेते है अधिकांश लोग ऐसी हरकते नहीं करेंगे की मेट्रो परिसर में शराब नहीं पियेंगे लेकिन उन कुछ लोगों का क्या जो कही भी शुरू हो जाते है।

जैसा की हम सभी जानते है मेट्रो ट्रेन में संगीत बजाना दंडनीय अपराध है परंतु फिर भी लोग तेज आवाज में गाना सुनते है, विडिओ देखते है, खान-पीना मना है परंतु फिर भी लोग खाते है, पीते है उनका क्या होगा? उन्हे आप रोक नहीं पा रहे है अब एक ओर नई मुसीबत आप ले आए है,

हो सकता है मेट्रो में आप सुबह , दिन ओर शाम को इन गतिविधियों पर रोक लगा सके परंतु उस समय का क्या जब बहुत काम यात्री होते है, उन जगहों का क्या जहां मेट्रो में कैमरा नहीं पहुच पाता है, क्या झट से पता चलेगा की यह व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है क्या आप तभी प्रकट हो जाएंगे? और इस हरकत को रोक सकेंगे ? कैसी होगी रोकथाम यह कुछ सवाल है, जिनके बारे में दिल्ली मेट्रो व सरकार को सोचना चाहिए आप गंदगी फैलाने की अनुमति दे रहे हो ओर फिर कह रहे हो की गंदगी करोगे तो आप पर कार्यवाही होगी।

आपको यह मेट्रो परिसर में शराब ले जाने की रोक सदा के लिए बरकरार ही रखना चाहिए।

अब एक यात्री अपने साथ शराब की 2 बोतल लेकर मेट्रो में यात्रा कर सकता है, जैसा की बताया जा रहा है मेट्रो में शराब पीकर यात्रा नहीं की जा सकती पिछले कई दिनों में जब मैं मेट्रो सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा होता था तो मैंने कई यात्रियों को शराब के नशे में मेट्रो में जाते हुए देखा है क्या अब यह बढ़ नहीं जाएगा?

परंतु इससे मेट्रो को क्या फायदा होगा जानने वाली बात यह है, क्या मेट्रो में लोगो के आने जाने की संख्या में बढ़ोतरी होगी? या मेट्रो को किसी अन्य प्रकार का फायदा होगा यह बात समझ नहीं आई इतनी विडिओ आने के तुरंत बाद ही दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला लिया

क्यों? क्या जरूरत थी

बहुत सारे लोगो को देखा गया मेट्रो के भीतर ही गुटका खाते व थूकते हुए जब मेट्रो यात्रा करता हुआ व्यक्ति गुटखा खाकर थूक सकता है तो उसी प्रकार कुछ व्यक्ति शराब की बॉटल को खोलकर पी सकते है , इसलिए इस शराब की बोतल को लाने लेजाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

हमारा समाज इस तरह से नपुंसक हो चुका है की व किसी प्रकार का विरोध नहीं करता इसलिए लोग मनमानी कर रहे है यदि हम आपत्ति या विरोध करे तो बहुत सारी चीज़ें कभी लागू ही ना हो।

मेट्रो में शराब पीने पर जुर्माना तो लगेगा और हो सकता है जेल की सजा भी मिले परंतु यह कानून पास ही क्यों करना क्यो पर्मिशन देनी ही है सोचने ओर समझने वाली बात तो यह है क्या दिल्ली मेट्रो भी शराब का प्रचार करना चाह रही है?

क्या यह नियम दिल्ली में आने जाने के लिए है या फिर दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम के लिए भी?

आज से आप नोएडा में भी एक बोतल सील पैक ले जा सकते है चाहे आप रोड से होकर जाए या फिर मेट्रो से लेकर जाए आप सिर्फ एक बोतल शराब की सील पैक वाली लेकर ही जा सकते है।