बहुत बार हम अपने ही जानने वाली दुकान से online समान मंगाते है, Zomato से हमे लगता है की सिर्फ हम डिलीवरी का ही चार्ज ज्यादा देते है बाकी समान का मूल्य वही होता है, लेकिन यदि आपको ऐसा लगता है तो यह बिल्कुल गलत है क्युकी बहुत सारे समान के मूल्य Zomato की वेबसाईट पर बढ़े हुए दिखाई देते है, जब आप उसी दुकान पर जाकर खरीदते है तो समान का मूल्य भी कम होता है, उसकी क्वानटिटी भी अधिक होती है। जिसकी वजह से ग्राहक का ही नुकसान अधिक होता है, हर तरफ से ग्राहक का ही नुकसान है।
क्युकी ना तो उसको समान की क्वानटिटी ज्यादा मिली बल्कि पैसे भी ज्यादा देने पड़े ओर साथ ही डेलीवेरी चार्ज भी अधिक देता है, इसके अलावा खाना आते हुए ठंड भी हो जाता है। अब आप ही देखिए आपका कितना नुकसान होता है, आप खुद ही देख सकते है यदि आपके आसपास कोई खाने का समान बाहर से मंगाते है तो कभी भटूरे आप मंगाते है तो उसका मूल्य हाफ प्लेट का भी बहुत अधिक होता है, ओर फूल प्लेट का मूल्य भी
जब मैं नागपाल से भटूरे लेने गया तब उन्होंने मुझे अच्छी पॅकिंग करके दी साथ ही उन्होंने मुझे समान की क्वानटिटी भी अधिक दी जब मैं खुद लेकर आया तो उन्होंने छोले ज्यादा दिए साथ ही सलाद भी अधिक मात्रा भी दी थी। बल्कि जो मैंने अनलाइन 183 रुपये दिए थे।
1 प्लेट के वही मैं 100 रुपये में लेकर आया ओर 10 मिनट बात भी हुई कुछ उनसे जानने को भी मिला ये एक ईमोशनल टच भी बहुत बहुत जरूरी होता है, जब भी आप किसी दुकानदार के पास जाते है तो आपको उनके बारे में जानने को मिलता है, ओर समझने को भी साथ ही आप ये भी देखते है वह खाना साफ सफाई के साथ तैयार हो रहा है या नहीं, इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए हमे।
क्या आप ज्यादा पैसे दे रहे है? हम जब भी अनलाइन खाना मंगाते है तो हमे उस समान की कीमत से अधिक मूल्य चुकाना होता है ओर यही अनलाइन फूड वाले एप हमे बेवकूफ बनाते है की हम इतना डिस्काउंट दे रहे है, हर एक समान पर वास्तव में उस समान का मूल्य कम ही होता है, यदि आप उस समान को दुकान पर जाकर खरीदते है तो, जसई तरह से आप सिनेमा हाल पर जाकर टिकट लेते है तो आपको कन्वीन्यन्स चार्ज का भुगतान नहीं करना होता उसी तरह फूड के लिए भी आपको डेलीवेरी चार्ज नहीं देना होता आप उसे दुकान पर जाकर लेते है तो साथ ही उसकी मात्रा भी अधिक होती है।
यह फैसला आपका है की आप अनलाइन समान खरीदना चाहते है या फिर ऑफलाइन इन फिल्मी कलाकारों व हमे भी इस बात के पैसे मिलते है यदि हम अनलाइन समान को प्रमोट करते है या बेचते है परंतु यह चीज जनता के हिट की नहीं है ओर इससे हमारा भविष्य काफी हद तक नुकसान की जाएगा इसलिए अनलाइन न जाकर हमे ऑफलाइन समान खरीदना चाहिए।
zomato ओर swiggy ये दोनों ही महंगे है जबकी ऑफलाइन आपको समान इन दोनों से सस्ता पड़ता है।
यह भी पढे: अपडेट, विज्ञापन, Trade Fair, हल्दीराम व बीकानेर, जहरीले पेय पदार्थ,