Posts tagged happy thought

दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ

मैं घोषणा करता हूँ मुझे हुआ हे वो दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ
शर्मा जी वर्मा जी ने पूछा है क्या ज्ञान हुआ आपको श्रीमान ?
मैं बताऊँ मुझे हुआ हे दिव्य सत्य ज्ञान पत्नी देवी ही शुद्ध भगवान।
घर में बैठा हे भगवान….
ऐ शेतान् इस परम ज्ञान को नहीं रहा जान ।
क्या बुद्धि तेरी जल गई बुझ गई ओ अहंकारी ओ बुद्धि नुक़सान।
मेरा ज्ञान व्यावहारिक टन टनाटन….
यह समझ का गेम मुझे हुआ परम ज्ञान।

इस ज्ञान हम 24×7 करते प्रचार….
खाओ गोलगप्पे और खट मीठिया आचार।

जय श्री पत्नी सर्व देवाये नमों नमः
संकट कटे कटे सब पीड़ा ओम फट।

दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ

यह भी पढे: चुनौती, क्या सलाह है, शिक्षा ही जीवन, क्यों के बादल जब,

जिंदगी की नई बाते

कभी कबार ठहाके मार हसाती है जिंदगी कभी अपनी सुनाती है, तो कभी रुलाती भी है जिंदगी, बस यू ही हँसते-रोते गुजर जाती है यह जिंदगी

जिंदगी की नई बाते हैं,
हर दिन लाती हैं कुछ नयी रातें।
नए संगीत, नए सपने,
नए अरमान, नए जज़्बातें।

जिंदगी की नई नई बाते हैं,
हर पल लाती हैं कुछ नयी ज़िन्दगियां।
नए रिश्ते, नए मुकाम,
नए सपनों से भरी ये जिंदगी हैं।

जिंदगी की नई बातें हैं,
हमें नए उड़ानों में उड़ने की तैयार करती हैं।
नए संघर्ष, नई चुनौतियाँ,
नए सफ़रों में हमें रोमांचित करती हैं।

जिंदगी की नई नई बातें हैं,
हमें नए सफ़रों में ले जाती हैं।
नए दोस्त, नए रास्ते,
नए सपनों से भरी ये जिंदगी हैं।

जिंदगी की नई नई बातें हैं,
हमेशा बदलती रहती हैं ये दुनिया।
पर हमें हमेशा आगे बढ़ना हैं,
नयी ऊंचाइयों को हमेशा हासिल करना हैं।

यह भी पढे: इसीका नाम जिंदगी, जिंदगी बस इसी तरह, सुकून की जिंदगी, जिंदगी से कुछ बात,

समझ अपनी अपनी

समझ अपनी अपनी
कई बार ठोकरें पड़ने के बावजूद
यात्री न संभले यह उसकी क़िस्मत ….
पत्थरों ने तो नहीं कमी उन्होंने तो अपना कार्य किया पूरा रहकर तटस्थ ।

कभी पुराना नहीं होता

लिखना कभी भी पुराना नहीं होता यदि आपको भी लगता है की जो मैंने कई साल पहले लिखा था आज वो कुछ हल्का हो गया है या काफी पुराना हो गया, या यह बचपन में लिख दिया था अब इसका कोई मूल्य नहीं है तो यह बात सही नहीं है क्युकी यदि आप कल बच्चे थे तो आज कोई ओर बच्चा है, जो इस बात को पढ़ेगा ओर अपनी जिंदगी से मेल करेगा अब यह शब्द उनके लिए है।

बहुत काम आएगी क्युकी अब आपकी सोच विकसित हो गई है, लेकिन जब आप लिख रहे थे तब वह सोच उस लेवल पर थी इसलिए उन शब्दों को हमेशा पढ़ते रहे, और कुछ ना कुछ लिखते रहे सीखते रहे अपने ही शब्दों से बहुत कुछ मिल जाता है, क्युकी लिखा हुआ कभी पुराना नहीं होता वह एक खजाने के रूप में है उसका प्रयोग करे।

हम जो भी लिखते है वह उस समय के अनुसार का अनुभव होता है अब वह अनुभव किसी ओर काम आता है।

दुख अतीत की बाते

दुख अतीत की बाते सोचने पर ही होता है इसलिए हमे अपने अतीत की बातों भूल जाना चाहिए ओर स्वयं को वर्तमान के विचार पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए,

दुःख की नज़र होती पीछे अतीत में…
अत्तीत में रहने से वर्तमान में नुक़सान हमे ।
व्यक्ति दुखी और ख़राब कर रहा वर्तमान..
दुखो से बोझिल चलता फिरता शमशान ।

जगाये विश्वास कि सब कुछ होगा सही…
विश्वास का बल अंधेरों की चढ़ा देगा बलि ।
विश्वास में निहित सुंदर भविष्य की कामना…
पूरे होंगे सारे सपने पूरी होगी सब मनोकामना।

प्रेरणा एक संभावना

प्रेरणा हमारे जीवन में कितना महतव रखती है ओर यही प्रेरनाए कितनी ही संभावनाओ को को जन्म देती है, ये प्रेरणा एक जीवन संभावना है जिसके द्वारा हमारे जीवन का सुधार होता है।
प्रेरणा एक जीवंत संभावना
जीवन में सुधार की कामना ।
प्रेरणा के द्वार अच्छे बुरे दोनों के लिए खुले
दस्तक दे इसके द्वार अच्छाई के फूल खिले ।

ले प्रेरणा नकारात्मक से सकारात्मक की
या फिर ले वो संदेह से विश्वास की
प्रेरणा ले निराशा से आशा की
प्रेरणा ले अंधेरो से उजाले की
सही प्रेरणा जीवन की मास्टर की।

नए साल की तैयारी

नए साल की तैयारी शुरू हो गई है पिछला साल यानि 2022 खतम हो रहा है और 2023 की शुरुआत होने को है अब इस नए साल की तैयारी और कुछ नई शुरुआत की जाए।

पुराना पत्ता यानि पीला पत्ता जब टूट जाता है अतब हरा नया पत्ता आता है , पुराना जाएगा तभी तो नया आएगा , जो बीत गया सो बीत गया इसलिए नए का स्वागत करो जो छूट रहा है उसे छूट जाने दो उसका सफर यही तक था अब नए के साथ शुरुआत करो यही जीवन की परिभाषा है।

व्यर्थ की चिंता में आज को बर्बाद मत करो, चिंता चित का विषाद होती है, ओर चितन चित का आनंद इसलिए हर पल को बेहतर ओर आनंदित बनाओ ओर जिओ खुलकर ओर आनंद से

हम सभी सोचते है, की नया साल अच्छा जाए लेकिन अच्छा कैसे जाएगा ? यदि आप आज को बेहतर करेंगे तभी आपका कल बेहतर होगा यदि आज आप खराब कर देंगे तो कल कैसे अच्छा होगा इसलिए शुरुआत अभी कीजिए अपने दिन और रात को बेहतर बनाए अपने विचारो से और है रोज उन  विचारो पर कार्य करे।

नए साल पर हम अपने लिए कुछ नई आदतें जोड़ने की कोशिश करते है, कुछ नए लक्ष्य तैयार करते है , नया टारगेट रखते है नए साल के लिए यह साल पिछले साल से कुछ और बेहतर हो।

कुछ न कुछ आदत जोड़ी जाए इस साल चाहे वो छोटी हो या बड़ी लेकिन जोड़ी जाए।

जैसे हम अपने लिए अपने कैरियर को कैसे अच्छा कर सकते है , अपने रोज की आदत को कैसे बदल सकते है?
शरीर को कैसे स्वस्थ रखे?

सुबह उठने की आदत , स्मोकिंग और ड्रिंक आदत से छुटकारा , इस साल ज्यादा किताबे पढ़ना या कुछ और भी जो आप शामिल करना चाहते है 2023 में अपनी आदतों में जो कुछ आप शामिल करना चाहते है जिससे आप लगातार आगे की और बढ़े और ज्यादा सफल हो जिंदगी को ओर बेहतर तरीके से जी सके उन सभी कार्यों के लिए आप लगातार प्रयास करते रहे।

क्या बड़ा करना चाहते है इस साल , इस साल को आप कितना बेहतर बनाना चाहते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है रेजोल्यूशन सिर्फ पेपर पर लिखने के लिए नहीं या सिर्फ सोचने के लिए नहीं है आज सोचा और कल भूल गए नशे में लिए गए संकल्प नशे में ही खत्म हो जाते है इसलिए अपने दिमाग को शांत रख अच्छी तरह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज ही तैयारी करे।

गपशप  को कम करे अथवा बंद ही करदे,
बेफिजूल की बातो में वक्त को बर्बाद ना करो ज्यादा समय सिर्फ उन बातो में लगाए जो जरूरत की हो।

नए साल की तैयारी:

1) महीने में एक किताब जरूर पढ़े और ज्यादा भी सके तो बिलकुल पढ़े

2) उन जगहों पर जाइए जिन जगहों पर आप कभी ना गए हो।

3) अपने बेकार समान को खतम कीजिए

4) एक रात अपना फोन बंद करके रखे एक हफ्ते में एक बार

5) वजन घटाए खुद के लिए अच्छा महसूस करने के लिए दुसरो को दिखाने के लिए नहीं

6) हर रोज 15 से 30 मिनट कम से कम जरूर व्यायाम करे

7) किसी संस्था के लिए या फिर कही पर कुछ समय निस्वार्थ सेवा करे

8) बहुत कम खर्चे में सफर करने की कोशिश करे क्युकी आरामदायक सफर सफर नहीं कहलाता

9) हर रात एक बात जरूर लिखिए की आप इस जीवन के प्रति शुक्रगुजार है

10) कुछ हिस्सा अपनी सैलरी या कमाई का बचत करे या इन्वेस्ट करे

11) पानी ज्यादा से ज्यादा पीने की आदत को डाले

12) चाय कम पिए , चाय पीने की आदत को कम करे

13) एक समय पर एक ही काम को करे

14) जिस वस्तु की आवयसक्ता  हो सिर्फ उन्ही को अपने उपयोग के लिए खरीदे अथवा उन चीजों की संग्रह न करे जो आपके जरूरत की न हो 

15) स्वयं से दलयुता से बात करे

16) सोशल मीडिया पर दयालु भाव से रहे किसी भी प्रकार की बुरे शब्दों ओर कठोर शब्दों का प्रयोग न करे

17) किसी भी एक नई आदत की शुरुआत करे

18) कम से कम प्लास्टिक का पर्योग करे अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ बच कर प्राकृतिक धरोहर को बचाकर कर रखे इस प्राकृतिक संपदा को यू ही नष्ट नना  करे

19) उन कपड़ों को दान में देदे जो आपने कभी न पहने हो

20) हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आवश्य करे
ओर यदि कुछ जो बहुत महंगा लग रहा है उसको खरीदने में असमर्थ हो तो बिल्कुल भी न खरीदे अभी

21) उन लोगों से दूरी बनाए जो बहुत शिकायाते करते है

22) इस बात से कोई फर्क नही पड़ता की आप कितने स्कारात्मक है , नकारात्मक विचार बढ़ते ही है और ये आपको प्रभावित करते है सामान्य उन सभी बातो पर

23) कुछ ऐसा करते रहे को आपको साहसी बनाए

24) सुबह उठने के बाद अपने बिस्तर को समेट दे दिन की शुरुआत में ही आपको सकारात्मक ऊर्जा का एहसास हो और आप एक सफल कार्य को करके उठे।

25) आपका को भी लक्ष्य हो उसको पेपर पर लिख लीजिए जो लोग अपने लक्ष्य को लिखते है उन्में 42% लोग सफल होते है जो भी आप चाहते है 2023 में उसे आप पेपर पर लिख लीजिए।

26) अच्छी चीज़े तभी घटित होती है जब सीखने की कोशिश करते ओर उन्हे ध्यान पूर्वक सुनते हो ओर उन्ही पर ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हो।

यह भी पढे: कल की तैयारी, तैयारी करो, मंजिल की तरफ, हर रोज बेहतर होना है,

कोशिश थी कुछ ओर

कोशिश थी कुछ ओर की कर तो मै कुछ ओर ही बैठा
अब जिक्र नहीं कर पा रहा हूं
लेकिन फिक्र मै करता ही जा रहा हूं
कुछ हासिल करने आया था

लेकिन ना जाने क्यों?
लेकिन ना जाने क्यों ?
चक्रव्यूह में फंसता ही जा रहा हूं
उम्मीद थी कि बन जाऊंगा कुछ

हो जाऊंगा कुछ
हासिल कर लूंगा
मुकाम पालुंगा कुछ
लेकिन कुछ हस्तियों के सामने
लेकिन कुछ हस्तियों के सामने

खुद की हस्ती ही मिटा बैठा
अब ना मै रहा
ना मेरा कारवा बस धूमिल हुआ
और लुट गया मेरा जहां, कोशिश थी कुछ ओर
करने को थे पूरे सपने बहुत

लेकिन शायद एक भी ना पूरा कर पाया
खुद को अलग कर
खुद को अलग कर
इस दुनिया से मै चल पड़ा
जहां ना कोई दौड़ है
ना कुछ पाने की हसरत
बस मै हूं मै हूं

कोशिश थी कुछ और कारणए की कर कुछ ओर बैठा
कोशिश थी

Best Part Of Life

best part of life is to love yourself just love yourself nothing else your life is very important for you and for others too.

best part of life
best part of Life

जीवन एक अवसर है

जीवन एक अवसर है।

जीवन को अवसर का मोहताज ना रहने दो, जीवन तो स्वत एक अवसर है, इसे एक अवसर , मौके के रूप में तुम लो , जीवन एक सुनहरा अवसर दे रहा है तुम्हें यू ना इसे तुम जाने दो

जीवन एक अवसर है इसको अवसर की तरह देखो जन्म ओर मृत्यु के बीच में हमे बहुत सारी जो जीवन यापन कर रहे है वह एक सुनहरा अवसर है इस जीवन को यू ही व्यर्थ न करे, इसे अवसर के रूप में ले ओर इस जीवन लक्ष्य को पहचाने, और लक्षे की और आगे बढ़े तथा जाने की आप यहाँ क्यों आए है? क्या कारण, उद्देश्य है इस जीवन का? इस बात को खोजने में अपना जीवन लगाए।