हमसे नाता तोड़ कर

अब उसको क्या मिला ये खोकर,
हमसे नाता तोड़ कर जो बेवफा हुआ,
आज वह खुद भी तनहा है खुदी से,
प्यार की राहों में अकेला फिर रहा है।

दिल की गहराईयों में उसकी तरह,
बेवफाई की वजह से तू भी रो रहा है,
दर्द और तन्हाई की एहसास अब तुझे,
शायरी के रूप में अपना दर्द बयां कर रहा है।

ज़माने की ताकत जो थी वह गई,
वफादारी का वादा वह भूल गया,
जिसे ज़िंदगी ने धोखा दिया है,
वह आज खुद अपनी रौशनी खो गया।

शायरी के ज़रिए अपनी दर्द बयां कर,
दिल की आहटों को बदल दे ज़ुबां,
बेवफाई के गम को लेकर उठा ये दर्द,
हमसे नाता तोड़ कर न रह जाए अब अनजान।

हमसे नाता तोड़ कर
sanjay gupta shayri

क्या मिला उसको
हमसे नाता तोड़ कर
आज खुद भी तनहा फिर रहा है
हमको तनहा छोड़कर..

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *